"शुक्रिया"
तू ही है हर जगह हर घडी हर वक़्त
तेरे ही ख्याल है हर समय वक़्त बेवक्त
कैसी है यह जो शाम ऐसे आई
तेरे संग मेरी खुशिया आई
तेरी आहट से ही खिल गयी
इस लम्हे की यह ज़िन्दगी
तुझसे ही मेरा सुकून है
मेरी जिंदगी ही तू है
तू है जैसे एक एहसास
हमेशा मेरे आस पास
फूल बन गए गुलाब के सब
कांटें चुभे न मुझको अब
खुशबू इनकी छाई है ऐसे
जैसे हो इन्ही की सल्तनत
मेरी इबादत की वजह बन गयी
मेरी मन्नतो की मंजिल बन गयी
तू हो गयी है मेरा खुदा
मेरे जीवन की हवा बदल गयी
सजदा करना काम आ गया
मेरा मुझे जहाँ मिल गया
मिल गयी मुसाफिर को एक मंजिल
मुझे मेरे आशियाँ का पता मिल गया
शुक्रिया ए खुदा
शुक्रिया ए खुदा
तू ही है हर जगह हर घडी हर वक़्त
तेरे ही ख्याल है हर समय वक़्त बेवक्त
कैसी है यह जो शाम ऐसे आई
तेरे संग मेरी खुशिया आई
तेरी आहट से ही खिल गयी
इस लम्हे की यह ज़िन्दगी
तुझसे ही मेरा सुकून है
मेरी जिंदगी ही तू है
तू है जैसे एक एहसास
हमेशा मेरे आस पास
फूल बन गए गुलाब के सब
कांटें चुभे न मुझको अब
खुशबू इनकी छाई है ऐसे
जैसे हो इन्ही की सल्तनत
मेरी इबादत की वजह बन गयी
मेरी मन्नतो की मंजिल बन गयी
तू हो गयी है मेरा खुदा
मेरे जीवन की हवा बदल गयी
सजदा करना काम आ गया
मेरा मुझे जहाँ मिल गया
मिल गयी मुसाफिर को एक मंजिल
मुझे मेरे आशियाँ का पता मिल गया
शुक्रिया ए खुदा
शुक्रिया ए खुदा
ye wali....bs thik thik h,,,,nt that good.....go fr a next special one....:)
ReplyDeleteok mam...
ReplyDeletewait for the next...
:)