तेरे बिना हम कैसे पूरे है
यह मंजिले भी अजीब है
हर दिन बदलती है
पर अब मे थक गया हूँ
अपनी उमीदो से मे हार गया हूँ
मेी गिर गया हूँ
अब संभालना नही आ रा है मेरे को
खुदा से बस एक ही दुआ है
मेरी जान ले ले
क्यूंकी दिखता मुझे अब सिर्फ़ धुआँ है..
धुआ ऐसा जो छ्ट नही रा है
मेरे मान पर छा चुका है
बस अब और रहा जाता नहीं
तेरे बिना जिया जाता नहीं
जा चुका है तू मुझसे मीलो दूर
अब कैसे आएगा तू पास मेरे
क्या कसमे
क्या वादे
सब झुटे हो रहे है
तुम अलग हो रहे हो
हम अलग हो रहे ह
चले जाओ हमसे दूर
मेरे आँसू कहीं तुमको रोक ना ले
मेरा दिल कहीं फिर तुमको रुकने पर मजबूर ना करदे
मेरे बिना ही तेरी खुशी है
मेरे बिना ही तेरी खुशी है
दर्द दिए है बहुत
मेरी भी उम्मीदे अलग थी
पर अब क्या फाय्दा
क्या फाय्दा तेरे आने का भी वापस
ना वो प्यार ह
ना मेरी इज़्ज़त है तेरी नज़रो मे
अब तो बस तन्हा इस राह पर
अकेले खड़े है
चली जा दूर
रहे तू खुश
दुआ है मेरी
तुझे मिले जिंदगी भरपूर
मेरे क्या है
मे तो जीलूनगा
तेरी खुशी क खातिर मेी भी जीलूनगा...
No comments:
Post a Comment