Search This Blog

Pages

Sunday, 13 November 2011

saaya

"साया" (read it as fast possible)

सोया नहीं जागा हूँ ऐसे
तेरे ही धुन में खोया हूँ ऐसे
धुंडू में मुझको ही कही
पर मिलता में मुझको ही नहीं

चाहा  जो भी मिला कभी कभी
सभी हैं पर तू है कहीं नहीं
जहाँ जाएँ देखे तुझे नजर
देखी सारी गलिय देखा सारा नगर

मगर,
हैं अनजान मेरी रूह भी मुझसे
कह रही है  यह कुछ उनसे
उनसे वोह हैं जो है मेरी जिंदगी
जिनकी बाहें है मेरी बंदगी
राह सारी जिनपर जाकर खुली
मंजिल मुझे उसपर ही जाकर मिली


ख़ुशी है, बातें है, यादें है
आदत है तेरे होने की, तेरे होने की

ख्वाहिशो में चाहत तेरी
यही से शुरू होती कहानी मेरी
भरे नैना पुकारे तुझे
सुनले मुझे तू सुनले मुझे
बातें मेरी अनकही, अनसुनी
जो हो तुमसे ही
ख़तम शुरू सब ही

आ जाओ फिर से दिन करने
अंधियारी रैना दूर करने
मोती जैसी ऑंखें देखने
तरसे यह दिल बेईमान



हैं अनजान मेरी रूह भी मुझसे
कह रही है  यह कुछ उनसे
उनसे वोह हैं जो है मेरी जिंदगी
जिनकी बाहें है मेरी बंदगी
राह सारी जिनपर जाकर खुली
मंजिल मुझे उसपर ही जाकर मिली

ख़ुशी है, बातें है, यादें है
आदत है तेरे होने की, तेरे होने की

Friday, 11 November 2011

When I m gone!!!


Angel"जब में नहीं रहूँगा"


क्या है कल, क्या आज है
आने वाला पल भी है कल
जाने वाला पल भी याद है
इन्ही पलों की यादों में बसी
दबी, भुजी एक आवाज़ है
सशक्त जिसकी आवाज़ है
पर छिपी जिसकी काबिलियत सबसे
इसलिए फीकी पड़ती उसकी याद है....

उन्ही यादों की साये से उठा हूँ
में धुंधली परछाई हूँ
यादों में बसी एक भुजी  हँसी की तरह 
में हवा में उड़ते एक एक पत्ते की तरह
आज हूँ, कल था और कल नहीं  हूँ...

भूली बिसरी याद हूँ में
मिटती जाती जिसकी पहचान है
इन्ही किताबो की पंक्ति में
उठी "मुसाफिर" की आवाज़ है 
आज इधर ठिकाना, कल अनजान है....

न जाने कब बीतेगा यह पल
इसी में गुजारे हजारो साल है
कल का क्या पता 
आज ही मेरा संसार है
याद रखना न रखना यह तुम्हारा ऐतबार है
लहरों की तरह टकराता रहूँ तुमसे मरने के बाद भी
और आ जाये हसी लबो पे तुम्हारे मेरी याद से
यही मेरी ख्वाहिशो का अंजाम है

क्या है कल, क्या आज है
आने वाला पल भी है कल
पर जाने वाला कल शायद ही किसी को याद है......

शुक्रिया 

Tuesday, 1 November 2011

A (the) Day without you

Its purely my imagination...

I woke up, there is no miss call
Bathing and getting ready 
there is nothing of you at all
Riding Bike Alone
May be you don't know 
Its my day without you

No anger I have to  face
No smile I see today
your eyes said it all
May be you don't know 
Its my day without you

No charming words I hear
No hug today I share
There is no head on my shoulder today
No one is holding my hand today
Today I have so many things to share 
but you are not here
I came to know how much you care
This is the pain I cannot bear
I am so alone......
May be you don't know 
Its my day without you

Evening came & no bye I listen
pick up my transport & I m on the road
thinking about you all the way
May be the person on the other side is not thinking the same
Head on collision & I m on the bed.
May be you don't know
but till my last breath 
I want you to know
that:
Sometime i m wrong
sometimes I m right
you are the person I always admire
may be you can't see my love
but its through my vein
you can check my blood pressure
No laugh, seriously
You are the one I care
You are the one whom I love

YOU LEAVE ME AND I M ALONE

May be you don't know 
Its my day without you.




Love | Care | dreams
I ll wait