Search This Blog

Pages

Saturday, 7 January 2012

those were the best days of my life

"बीते न यह पल "

चला जायेगा सब
छोड़ जायेगा सब
तू निकलेगा इस मंजर से जब

रूठा है क्यूँ तू 
क्यूँ है नाराज तू
यह है आखिरी लम्हा
जीले इस पल को तू
 
फिर न होंगी यह बातें
न होंगी यह बरसातें
न आयेंगे यह दिन
न जागकर गुजरेगी रातें

यादों का  जहाँ रह जायेगा बस
जहाज अपना बह जायेगा जब
कारवां यह ख़तम हो जायेगा
अकेला तू रह जायेगा अब

एक दिन ऐसा आयेगा जब
कोई न होगा तब
किसके ऊपर हसेगा तू
रोयेगा किसके कंधो पर

न होगा कोई साथ
नो होगा कोई पास
दिल में होगी बस एक आस
भुजी सी आवाज़ अश्को के साथ
बह जायेगा इन यादों के लम्हों में
खो जायेगा तू बीतें पालो में
आ जाएगी हसी इन लबो पे
करके याद वोह हरकते

आ.... न बीतने दे इस पल को अब
क्यूंकि
चला जायेगा सब
छोड़ जायेगा सब
तू निकलेगा इस मंजर से जब




10 comments:

  1. :)))....harshit rastogi...:)...proud 2 b ur friend...awsome thoughts:)))))

    ReplyDelete
  2. dimple thank you...
    can't recognize you with the username...
    :)sorry ...
    plz reply with the name...
    :):)n thnx once again...

    ReplyDelete
    Replies
    1. :P:P....waise agar nai pehchaan raha to bahut badiyaa....pechaan k dikha:D

      Delete
    2. isme bdtamizi kya hai...ab b nai pehchana tune?

      Delete